रतलाम / मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना अंतर्गत कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के दो मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।इसके अंतर्गत तहसील आलोट के ग्राम गोयल निवासी कृष्णपाल सिंह की मृत्यु होने के कारण उसके वारिस कृपाल सिंह को 4 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार तहसील ताल के ग्राम आक्याखुर्द निवासी मनोहर सिंह की मृत्यु हो जाने के कारण पुत्र राहुल सिंह को 4 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं।