पन्ना l उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत उद्यानिकी कृषकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। सहायक संचालक उद्यान पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान किसानों को सब्जी, फल, मसाला फसलों की उन्नत तकनीक के बारे में वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य उद्यानिकी फसलों से अतिरिक्त आमदनी प्राप्त करना है। इस दौरान विभागीय योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा। प्रशिक्षण होटल मोहनराज विलास में होगा।क्रमांक/19/1527/समाचारगैस रिफिल राशि का अंतरण आजजिले की 21 गैस एजेंसियों पर होंगे कार्यक्रमपन्ना: 05 अक्टूबर, 2023प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन वाली महिलाओं को 6 अक्टूबर को अनुदान राशि का अंतरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल से सुबह 10.30 बजे 450 रूपए में गैस रिफिल के लिए अनुदान की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के जरिए करेंगे। पन्ना जिले की 21 गैस एजेंसियों पर भी कार्यक्रम का आयोजन कर लाभार्थी महिलाओं को जोड़ा जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टर द्वारा गैस एजेंसीवार नोडल अधिकारियों को नियुक्ति की गई है। साथ ही कार्यक्रम की बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।इन गैस एजेंसियों पर होगा कार्यक्रमआरामगंज गैस एजेंसी अजयगढ़, इण्डेन गैस एजेंसी खरौनी, डायमण्ड भारत गैस एजेंसी पन्ना, इण्डेन गैस एजेंसी बृजपुर, एलपी गैस सर्विस पन्ना, डायमण्ड एजेंसी मझगवां, बलदा़उ इण्डेन गैस एजेंसी पन्ना, इण्डेन ग्रामीण वितरक उमरी, कार्तिकेय इण्डेन गैस एजेंसी देवेन्द्रनगर, मां ज्वालादेवी इण्डेन गैस एजेंसी अमानगंज, आदित्य भारत गैस एजेंसी मुड़वारी, नितिन एचपी गैस एजेंसी गुनौर, जमराई इण्डेन गैस एजेंसी सलेहा, इण्डेन ग्रामीण वितरक मोहन्द्रा, राधिका इण्डेन गैस एजेंसी पवई, शुभी एचपी गैस ग्रामीण वितरक सारंगपुर, इण्डेन ग्रामीण वितरक शाहनगर, दिव्या भारत गैस एजेंसी रैपुरा, वंदना भारत ग्रामीण वितरक परासी, इण्डेन ग्रामीण वितरक बारी और इण्डेन ग्रामीण वितरक पिपरियाकला में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।