हरदा /भोपाल। खेती किसानी के साथ प्राकृतिक फार्मिंग करने का शौक कृषि मंत्री कमल पटेल को बचपन से ही था लेकिन राजनीति में आने के बाद अपने गांव की जमीन पर प्राकृतिक फार्मिंग (बगीचे) में फलदार पौधे लगाकर अपने हाथ से अतिथि को चाय की जगह जूस पिलाने या फल खिलाने का  जो सपना था। वह पूरा नहीं हो पाया।*हालांकि वे कहते हैं कि उनके पास जमीन तो बहुत है लेकिन मैं देखभाल नहीं कर पाता राजनीति में बिजी जो हो जाता हूं। लेकिन जब कभी भी उन्हें उनके दौरे के दौरान सूचना मिलती है कि फला गांव में फला किसान विभिन्न किस्म की नैसर्गिक खेती कर रहा है। फला फार्म हाउस पर जैविक और प्राकृतिक खेती हो रही है तो वह अपने काफिले को संबंधित गांव के किसान के खेत  फार्म हाउस बगीचे की ओर मोड़ देते हैं।
आज कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल अपने गृह जिले की गृह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। मंत्री पटेल को सूचना मिली कि खिरकिया तहसील के ग्राम पिपल्या के किसान विजय सिंह राजपूत के फार्म हाउस (बगीचे)पर नैसर्गिक फलो को उन्होंने लगाया है। उनके बगीचे में आम, नींबू अनार ,केला आदि नैसर्गिक फलों के पेड़ लगे हुए हैं। फिर क्या था। मंत्री पटेल ने अपना काफिला किसान विजय सिंह राजपूत के फार्म हाउस (बगीचे) की ओर मुड़वा दिया।
मंत्री पटेल  ने किसान विजय के साथ उनके बगीचे का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने आम, केला आदि फलदार पेड़ों में फलों को तोड़कर उनके जायके का लुफ्त उठाया।
इसी बीच उन्होंने किसान विजय सिंह राजपूत के फार्म हाउस (बगीचे)खेत से प्रदेश के किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाइयों राजनीति में आने के बाद  मेरा जो सपना था। वह किसान भाई विजय के फार्म हाउस (बगीचे) पर पूरा होता हुआ दिख रहा है। बचपन में मेरा सपना था कि मेरे घर(गांव) में कोई अतिथि आए। तो चाय कॉफी की जगह प्राकृतिक फलों के रस का रसास्वादन करें। अतिथि किस मौसम में आएगा। इसका तो कोई पता रहता नहीं है लेकिन हमारी तैयारी रहनी चाहिए कि वह जिस मौसम में आए। उस मौसम का जूस हम उसे पिला सकें ताकि प्राकृतिक  फलों के जूस का सेवन कर वह स्वस्थ रह सकें।
मंत्री पटेल ने किसान विजय सिंह की प्रशंसा करते हुए किसान भाइयों से पुन: अपील की कि आप भी अपने खेत के आधा  पौन  एकड़ मे फार्म हाउस (बगीचा )बनाएं और अगर इतना भी नहीं हो सके तो अपने खेत की मेड़ों पर फलदार पेड़ लगाएं ताकि चाय की जगह जूस पी कर और फल खाकर आप और आपका अतिथि स्वस्थ रह सकें।