कृषि विश्वविद्यालय में होगा किसान मेला एवं अखिल भारतीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन

ग्वालियर । राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में 21 फरवरी को अखिल भारतीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी एवं किसान मेला का आयोजन होगा। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना के मुख्य आतिथ्य में प्रात: 11 बजे उदघाटन कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी के कुलपति डॉ. ए के सिंह, गुजरात के प्राकृतिक खेती और जैविक कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सी के टिंबाडिया, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलगुरू प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला मौजूद रहेंगे।