कौशल विकास राज्य मंत्री ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन
भोपाल l कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सीसी रोड एवं टीन शेड निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। उन्होंने 10-10 लाख रुपये की लागत के ग्राम भीलखेड़ी और बावल्दा में सीमेंट-कांक्रीट रोड का भूमि-पूजन किया। श्री टेटवाल ने ग्राम छायन में टीन शेड निर्माण के लिये भूमि-पूजन किया।
श्री टेटवाल ने कार्यक्रम में शासन की जन-कल्याणकारी और रोजगार मूलक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणजन इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें। श्री टेटवाल ने कहा कि गाँवों का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।