भोपाल /हरदा/नर्मदा पुरम ।प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पटवा सरकार में मंत्री रहे मधुकर राव हर्णें के आकस्मिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। मंत्री पटेल ने अपने संदेश में कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मंत्री मधुकर राव हर्णें का जाना नर्मदापुरम संभाग के साथ पार्टी और पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। आज हमने हमारे एक अच्छे कार्यकर्ता को खो दिया। मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि मृत आत्मा को प्रभु अपने चरणों में स्थान दे और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति  प्रदान करें।