उज्जैन जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हीं की पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष ने एक पोस्ट डाली है, जो सियासी पारा बढ़ा रही है। पोस्ट में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। झारड़ा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विक्रमसिंह सिसोदिया ने पोस्ट डाली है। इसमें उन्होंने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कमल पटेल पर आरोप लगाया है कि पैसे नहीं दिए जाने पर लगातार उन्हें पद से हटाने की बात कही जा रही है जबकि 2 वर्षों से वे कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम कर रहे हैं। इस पोस्ट मे कमल पटेल हटाओ कांग्रेस बचाओ जैसी बात के साथ ही आरोप लगाए गए हैं कि जिला अध्यक्ष हमसे काम तो करवा लेते हैं लेकिन जब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सभा सफल हो जाती है तो हमें किए गए कार्यों का कोई भुगतान नहीं करते हैं। जबकि पटेल का कहना है कि हम पर झूठे आरोप लगाए गए हैं l