उज्जैन। उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील के ग्राम बटलावदी निवासी किसान भरत पाटीदार ने जैविक खेती को अपनाकर रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग पूरी तरह से बन्द कर दिया। रासायनिक उर्वरक जहां काफी महंगे मिलते थे, वहीं जैविक खाद का निर्माण आसानी से खेत पर ही होने लगा। इससे भरत को रुपयों की काफी बचत होने लगी। जैविक खाद का उपयोग कर वे अपनी जमीन की मिट्टी की गुणवत्ता को भी बढ़ा रहे हैं। भरत जैविक खाद के अतिरिक्त जीवामृत, गोकृपामृत भी समय-समय पर खेत में डालते हैं और कीट-पतंगों से रक्षा के लिये वे वर्मीवॉश का प्रयोग करते हैं। भरत को खेती में होने वाली लागत में काफी कमी आई है तथा अब उनके लिये खेती लाभ का व्यवसाय साबित हो रही है।