गोहद कृषि उपज मंडी अब जानी जाएगी महाराज भीम सिंह राणा के नाम से
कृषि मंत्री कमल पटेल ने मॉडल मंडी  बनाने के लिए  दिए 10 करोड  
(गोहद )भिंड /भोपाल।कृषि मंत्री एवं किसान नेता  कमल पटेल ने गोहद कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गोहद कृषि उपज मण्डी अब महाराजा भीम सिंह राणा  उपज मण्डी के नाम से जानी जाएगी और गोहद कृषि उपज मण्डी को मॉडल मंडी बनाया जाएगा।इस के लिए  गोहद कृषि उपज मण्डी को 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा करता हूं ।
इस अवसर पर किला प्रांगण गोहद, जिला  भिंड में महाराजा भीम सिंह राणा  की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। इस दौरान प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन तथा जिले के प्रभारी मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत, नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद श्रीमती संध्या राय जी, नेता प्रतिपक्ष  गोविंद सिंह , विधायक, पार्षद गण समेत कई लोग मौजूद रहे।