कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा समर्थन मूल्य पर हम किसानों का एक-एक दाना खरीदेंगे                     हरदा /भोपाल।शिवराज सरकार द्वारा शनिवार 25 मार्च से गेहूं, चना, सरसों मसूर की फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी किसानों से शुरू कर दी  है। छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के दौरे के चलते कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने वर्चुअली हरदा जिले के कमल ग्राम मसनगांव के उपार्जन केंद्र से जुड़ते हुए गेहूं, चना ,मसूर , सरसों की फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि  मैं  सबसे पहले सभी किसान भाइयों को बधाई देता हूं।  आज से सरकार ने  फसल  खरीदी शुरू कर दी है।वही मेरी तरफ से किसानों से वादा है कि सरकार फसल का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदी करेगी। आप लोग घबराए नही।दूसरी और कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट के जरिए भी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में गेहूं ,चना,सरसों,मसूर की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो गई है। साथ ही लाडली बहना योजना के फार्म भी भरने प्रारंभ हो गए हैं।