किसान देश की पूंजी है, वह सम्मान के साथ समृद्धिशाली बने

संगठित शक्ति, समन्वय व मार्केटिंग कनेक्टीविटी से एफपीओ लायेंगें कृषि क्षेत्र में खुशहाली। भोपाल - भारतीय किसान संघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कृषक उत्पादक संगठन कार्यशाला के दूसरे दिन विभिन्न विषयों के विषेषज्ञों ने कृषक उत्पादक समूहों के प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं को सुना व उनके प्रबंधन व विपणन संबंधी प्रशनों का समाधान दिया। समापन सत्र को संबोधित करते हुये अखिल भारतीय महामंत्री श्री मोहिनी मोहन मिश्र ने कहा कि किसान देश की पूंजी है। किसान समृद्वशाली बने, उसे सम्मान मिले। ऐसा विश्वास बनाना कृषक उत्पादक संगठन का लक्ष्य होना चाहिए। श्री मिश्र ने आगे कहा कि किसान को लाभ होगा तो एफपीओ चलेगा। अंशधारक किसान को उसका अंशलाभ मिले यह एफपीओ की जिम्मेदारी है। महामंत्री श्री मिश्र ने कहा कि आगे चलकर एफपीओ देश में साामजिक, आर्थिक व अन्य क्षेत्रों में बडी ताकत बनेंगे। जिसका लाभ देश के अन्नदाता किसान को मिलेगा और वह किसान व कृषि क्षेत्र के आर्थिक स्वाबलंबन की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। किसान संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामभरोस बसोतिया ने कहा कि श्रम शक्ति से हासिल किया आर्थिक स्वाबलंवन ही स्थायी होता है। जिसके लिये एफपीओ को सतत प्रयास करते रहना होगा। भारतीय किसान संघ के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री मधुकर राव हर्णे के सम्मान में कार्यक्रम के प्रारंभ में दो मिनिट का मौन रख श्रृद्वांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री श्री नारायण यादव ने किया तथा आभार प्रदर्षन कार्यक्रम के महाप्रबंधक व प्रांत अध्यक्ष श्री कैलाश ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री दिनेश कुलकर्णी, रोजगार आयाम प्रमुख श्री कुमार स्वामी, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह पटैल, क्षेत्र संगठन मंत्री श्री महेश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल सिंह आंजना, प्रदेश महामंत्री श्री चंद्रकांत गौर, प्रांत संगठन मंत्री श्री मनीष शर्मा, श्री भरत पटैल, श्री नवनीत रघुवंषी, श्री नारायण यादव, प्रांत प्रचार प्रमुख राहुल धूत सहित देश भर से आये एफपीओ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
किसानों की आय बढ़ाने के गुण सीखे एफपीओ ने
मार्केटिंग एक्सपर्ट जयेश जायसवाल ने एफपीओ की आय में कैसे वृद्वि करें, कैसे इंटीग्रेटेड फार्मिंग को अपनाते हुये किसानों की आय में वृद्वि कर उन्हें आर्थिक स्वाबलंबन दिया जाये। जैसे विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की। श्री जायसवाल ने खेती की लागत को कम करने के उपाय व हाई वेल्यू वाली फसल का उत्पादन करते हुये वेल्यू एडीशन कर अधिक लाभ कमाने के गुण भी एफपीओ प्रतिनिधियों को सिखाये।
आपस में ही व्यवसाय करेंगें एफपीओ।
भारतीय किसान संघ के द्वारा आयोजित कार्यषाला के अंतिम दिन देश भर से आये एफपीओ के सीईओ व एमडी ने अपने अपने एफपीओ के कार्यों व अनुभव को रखा। जिसमें सभी ने आपस में संवाद कर यह विचार किया कि हम आपस में ही व्यवसाय प्रारंभ करें। जिसके लिये बाकायदा सभी एफपीओ के व्यवसाय व संपर्क की डारेक्टरी बनाई जायेगी। जिसमें भारतीय किसान संघ का राष्ट्रीय फेडरेशन माही व अन्य राज्यों के राज्य फेडरेशन इस काम में सेतु की भांति सहायता करेंगें।