हरदा /भोपाल। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने आज सोमवार को अचानक हरदा जिले में अनाज खरीदी केंद्रों पर छापेमारी की। वेयरहाउसो के अंदर जाकर निरीक्षण करने के उपरांत किसानों से खरीदी गई फसल के साथ तुलावटी इलेक्ट्रॉनिक मशीन और अनाज तुलाई  की जांच की। इसी कड़ी में ग्राम सुल्तानपुर ( कुकरावाद) में लक्ष्मी वेयर हाउस में निरीक्षण करते हुए मंत्री पटेल ने हम्मालो और समिति प्रबंधक को किसानों का अनाज  सही से तोलने के निर्देश किए ।अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है।तो संबंधितो के विरुद्ध f.i.r. करवाई जाएगी।