प्रदेश सरकार की योजनाओं से नागरिकों के जीवन में आ रही है खुशहाली -कृषि मंत्री श्री पटेल

हरदा / जिला प्रशासन ने नवाचार के रूप में जिले के विभिन्न ग्रामों में जीवनम् स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये। गत सितम्बर माह में इन शिविरों का आयोजन प्रारम्भ हुआ। सोमवार को 100 वाँ जीवनम् स्वास्थ्य शिविर हरदा विकासखण्ड के ग्राम कनारदा में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के मुख्य अतिथ्य में आयोजित किया गया, जिसमें अरविन्दो हॉस्पिटल इन्दौर के डॉक्टर्स के साथ-साथ इंडियन मेडिकल एसोशिएसन के चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दी। इन्दौर के डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डॉ. अर्चित जैन, डॉ. अक्षय और डॉ. नलिनी दोगने ने शिविर में आये मरीजों का उपचार किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गहलोद, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह, सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कार्यक्रम में क्षय रोग के 10 मरीजों को कृषि मंत्री श्री पटेल ने पोषण आहार से भरी फूड बास्केट भेंट की। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले गंभीर बीमारियों के उपचार में गरीब परिवारों को महंगे ब्याज दर पर कर्जा लेना पड़ता था, जिसमें परिवार बर्बाद हो जाते थे। कई गरीब मरीज उपचार के अभाव में दम तोड़ देते थे। सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना जबसे प्रारम्भ की है, तब से 5 लाख रूपये तक का उपचार सरकारी खर्चे पर गरीब परिवार बड़े-बड़े अस्पतालों में निःशुल्क कराने लगे है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर्स को निर्देशित किया कि गरीब मरीजों को अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं तथा उनके ऑपरेशन और गरीब महिलाओं के प्रसव सरकारी अस्पताल में ही कराएं, निजी अस्पतालों में रहकर न करें। कार्यक्रम में कुकरावद के जयमाता दी गणगौर लोक कला मण्डल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने जयमाता दी लोक कला मण्डल को 20 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। उन्होने ग्राम कनारदा में सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिये 25 लाख रूपये लागत से सामूदायिक भवन निर्माण कराने की घोषणा भी की। कृषि मंत्री श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि उन्होने हरदा जिले में आपकी समस्या का हल आपके घर कार्यक्रम शुरू कर जिले के हजारों नागरिकों की समस्याएं हल की। इसी से प्रभावित होकर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान प्रारम्भ किया, जिसका द्वितीय चरण 10 मई से 25 मई तक आयोजित होने जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने इस अवसर पर बताया कि अब तक आयोजित जीवनम् स्वास्थ्य शिविरों में 21961 मरीजों का उपचार निःशुल्क किया गया। इनमें 7877 पुरूष, 10011 महिला और 4073 बच्चे शामिल है। कनारदा में आयोजित शिविर में कुल 578 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान 35 ग्रामीणों की सोनोग्राफी जांच, 79 ग्रामीणों की लेब जांच, 38 ग्रामीणों की गर्भवती माता जांच, 72 ग्रामीणों की आँखों की जांच, 46 ग्रामीणों की मलेरिया जांच तथा 17 ग्रामीणों की टी.बी. की जांच की गई। इसके अलावा 9 ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड तथा 12 लोगों की आभा आईडी तैयार की गई।