कल भेल दशहरा मैदान में जाट समाज का महाकुंभ, जगह जगह लगे बैनर पोस्टर

14 मई रविवार को राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर जाट समाज का महाकुंभ होने जा रहा है। इस महाकुंभ में समाज के एक लाख से ज्यादा लोग इकट्ठा हो रहे हैं।
राजधानी भोपाल में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार जाट समाज के लोग पहुंच रहे हैं।एक प्रकार से चुनावी साल में जाट समाज का इसे शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में देशभर के जाट समाज के दिग्गज भोपाल पहुंच रहे हैं। राजधानी भोपाल को सजाया जा रहा है तो पूरा शहर बैनरो और पोस्टरों से पाट दिया गया है। मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल इसी समाज की अगुवाई करते हैं। मंत्री पटेल के बेनर पूरा शहर में लगे हुए हैं। जाट समाज के आने वाले दिग्गजों के साथ जाट समाज के लोगों का वेलकम कृषि मंत्री कमल पटेल बैनरो में दिख रहे हैं। बात भी सही है चुनावी साल है ।अपने समाज का बड़ा कार्यक्रम है तो स्वागत करने का अधिकार तो मंत्री पटेल का बनता ही है।