भोपाल। राजधानी में आयोजित जाट समाज के महाकुंभ में  वीर तेजाजी बोर्ड का गठन और वीर तेजाजी महाराज के निर्माण दिवस तेजा दशमी पर शासकीय अवकाश घोषित करने  और  जाट महापुरुषों के इतिहास को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने करने की मांगों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा माने जाने पर प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए जाट समाज के नेताओं ने भोपाल में कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल का चार इमली स्थित  उनके निवास पर शाल साफा बांधकर जाट समाज की ओर से अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।