कृषि मंत्री श्री पटेल ने खिरकिया में विकास कार्यों का किया शुभारंभ

हरदा l प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने शुक्रवार शाम को खिरकिया नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान खिरकिया के वार्ड क्र. 12 मे 34.25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले थाना चौक खंडवा एन एच रोड़ से इंडियन स्कुल छिपावड़ से होते हुऐ झंडा चौक तक सी. सी. रिन्युअल कोट के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके अलावा उन्होंने खिरकिया के वार्ड क्र. 10 मे बैंक ऑफ इंडिया मेन रोड से कृषि उपज मंडी दालमिल आरा मशीन रोड़ तक 30.06 लाख रुपए से बनने वाले सी. सी रिन्युअल कोट के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके अलावा कृषि मंत्री श्री पटेल ने खिरकिया के वार्ड क्र.7 में रेल्वे गेट से सब्जी मण्डी होते हुए राजपूत छात्रावास तक 28.25 लाख रुपए से बनने वाले बिटुमिन रिन्युअल कोट के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने वार्ड क्र. 4 मे रेलवे गेट से मस्जिद होते हुये हुसैनी चौक पुलिया तक एवं नगर परिषद कार्यालय तक 26.87 लाख रुपए की लागत से बनने वाले डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया। इसके अलावा उन्होंने वार्ड क्र. 5 में अंबेडकर भवन के पीछे 27.54 लाख रुपए से बनने वाले मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य तेजी से जारी हैं। प्रदेश में सड़क निर्माण, सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि और विद्युतीकरण जैसे कार्य बड़ी संख्या में किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों के जीवन में खुशहाली आई है।