जिला - सिवनी के  ग्राम - चमारी में  इफको के  मुख्य प्रबंधक श्री राठौर  एवं वरिष्ठ क्षेत्रीय अधिकारी श्री आरके मिश्रा एवं   FO अनिल बिरला डीडीए मोरिस नाथ के.वि.के. Dr. निखिल  सिंह के साथ किसान सभा का आयोजन कर किसानों को नैनो Dap तथा नैनो यूरिया के महत्व के बारे में बताकर वर्तमान में प्रयोग हो रहे रासायनिक उर्वरकों के हानिकारक प्रभावों की जानकारी दी गईl तथा किसान बंधुओ को नैनो के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया l