कृषि मंत्री श्री पटेल ने मसनगांव स्कूल में विद्यार्थियों के साथ किया मध्यान्ह भोजन

हरदा / स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा विकासखण्ड के ग्राम मसनगांव के माध्यमिक विद्यालय पहुँच कर वहाँ के विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरीशंकर मुकाती सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद थे। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने समूह नृत्य व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होने देश की आजादी के लिये अपना जीवन बलिदान दिया। उन्होने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को देश के लिये जीने तथा अपने घरों के आसपास पौधरोपण करने की शपथ दिलाई।