छिंदवाड़ा l आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा छिंदवाड़ा शहर में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास शहीद स्मारक में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने 1.58 करोड़ रुपए लागत की 5 नलजल प्रदाय योजनाओं का लोकार्पण एवं लगभग 5.07 करोड़ रुपए लागत के 9 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री राहुल सिंह और कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री मनोज सिंह बघेल व सैनिक कल्याण संयोजक श्री राजेश पाटिल सहित जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम के अधिकारी, सर्वश्री विवेक साहू, संतोष पारीक, विजय पांडे, दौलत सिंह ठाकुर, शेषराव यादव, कन्हईराम रघुवंशी सहित सभी सभापति, पार्षद गण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
       कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत विकासखंड छिंदवाड़ा की बिजोरीखुर्द व धनौरा नलजल प्रदाय योजना और विकासखंड मोहखेड़ की छिपानाला, मेहलारी व चौरई बैतूल नलजल प्रदाय योजना कुल लागत 1.58 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत विकासखंड तामिया की कुल 3.53 करोड़ रुपए लागत की 5 नलजल प्रदाय योजना बामड़ी, खुलसान, सिधौली, जोगीमुआर व लिंगा और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम पांजरा में 25.14 लाख रुपए की लागत के निस्तारी तालाब निर्माण कार्य, विकासखंड पांढुर्णा के ग्राम जूनेवानीढाना में 47.33 लाख रुपए लागत के अमृत सरोवर निर्माण कार्य एवं विकासखंड सौंसर के ग्राम निमनी में 39.51 लाख रुपए की लागत के अमृत सरोवर निर्माण कार्य व ग्राम सरकीखापा में बोरपानी नदी में 42.67 लाख रुपए की लागत के पुलिया सह रपटा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।