छिंदवाड़ा l प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास और जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने आज मातृभूमि के लिये प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रध्दांजलि देने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत छिन्दवाड़ा शहर में शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन किया और उन्हें पुष्पचक्र द्वारा श्रध्दांजलि अर्पित की । इस दौरान कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, श्री विवेक साहू और श्री संतोष पारीक ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रृध्दांजलि दी । प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत वीरों का वंदन समारोह में शिलाफलकम् का अनावरण किया और अमृत कलश की मिट्टी हाथ में लेकर सभी को 'पंच प्रण' की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने शॉल श्रीफल भेंट कर वीर शहीदों के परिजनों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शतायु प्राप्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रूपचंद राय का सम्मान किया और पुष्प वर्षा द्वारा उनका वंदन अभिनंदन भी किया । कार्यक्रम का शुभारंभ कन्याओं और मां सरस्वती के पूजन से हुआ। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वास्तविक वीर सपूतों को उनकी पहचान दिलाने और उनके प्रति सच्ची श्रध्दांजलि देने के उद्देश्य से 9 से 30 अगस्त तक चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुझे मेरी माटी, मेरे देश और अपने वीर सपूतों पर गर्व है। हमें यह आजादी बड़े संघर्षों और कुर्बानियों के बाद मिली है। आजादी के पहले देश के लिए मरने की आवश्यकता थी, लेकिन आजादी के बाद से हमें देश के लिए जीने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी से अपने वीर सपूतों से प्रेरणा लेकर देश के लिए जीने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर महापौर श्री विक्रम अहके, नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, सभी सभापति व पार्षदगण, सर्वश्री दौलत सिंह ठाकुर, शेषराव यादव, कन्हईराम रघुवंशी व अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, एसडीएम श्री सुधीर जैन, नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री राहुल सिंह व सैनिक कल्याण संयोजक श्री राजेश पाटिल सहित जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम के अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।