कृषि मंत्री पटेल के नेतृत्व में निकाली गई विशाल कावड़ यात्रा

हरदा /भोपाल। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को हरदा जिले के खिरकिया के गोमुख से कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल के नेतृत्व में विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। मंत्री कमल पटेल कावड़ लेकर भक्तों के साथ गोमुख खिरकिया से चारुवा के प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि 'खिलता कमल सांस्कृतिक मंच' ने कांवड़ यात्रा शहर की खुशहाली, सुख समृद्धि की कामना को लेकर निकाली , जिसमें बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। लोगों ने जगह-जगह कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। वहीं श्रद्धालुओ ने बोल बम के जयकारे लगाएं।