कपास उत्पादन तकनीक पर कृषक कार्यशाला का आयोजन
अलीराजपुर । कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कपास उत्पादन तकनीक पर कृषक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उप संचालक कृषि एस एस चौहान ने जानकारी दी की जिले में 20000 हेक्टेयर में कपास की खेती नकदी फसल के रूप में होती है, फसल का अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए मौसमी कीट व रोग का प्रकोप होता है यदि समय पर इनका नियंत्रण नहीं होता है तो फसल को कीट व रोग से भारी नुकसान होता है। कार्यशाला में कृषि महाविद्यालय खण्डवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सतीश कुमार परसाई द्वारा कपास फसल में कीट एवं रोग नियंत्रण हेतु जिले के उन्नतशील कृषको, कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग अधिकारियों को कपास फसल में कीट एवं रोग को नियंत्रण हेतु विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। डॉक्टर सुदीत तोमर द्वारा सॉइल हैल्थ कार्ड में दी गई अनुसंशा के आधार पर फ़सलो में उर्वरक प्रबंधन की सलाह दी।
कार्यशाला में कृषि विभाग के मैदानी अमला, आशा कृषक उत्पादक संगठन, क्लोजर स्पेसिंग पायलेट प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि एवम जिले के उन्नतशील कृषक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी कृषि विज्ञान अधिकारी द्वारा दी गई ।