कृषक भारती सेवा केंद्र द्वारा किसान सभा का आयोजन संपन्न

देवास l आज कृषक भारती सेवा केंद्र देवास द्वारा किसान सभा का कार्यक्रम ग्राम सिया में आयोजित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बालाराम कुमावत जन प्रतिनिधि सिया देवास , विशेष अतिथि श्री छतरसिंह चावड़ा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक टोंक खुर्द , श्री बालूसिंह पंवार पूर्व सोसाइटी प्रबंधक सिया एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे!
किसान सभा का आरंभ में सर्वप्रथम अतिथि का पुष्पमाला से स्वागत किया गया एवं लक्षमणसिंह सोनगरा (KBSK संचालक) के द्वारा सभी किसान बंधुओं को संबोधित करते हुए कृभको के समस्त उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी साथ ही बताया कि कृभको को रासायनिक एवं जैविक खाद के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता के सर्टिफाइड एवं हाइब्रिड बीज भी सहकारी समितियों एवं अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से उपलब्ध करवाता है l जैसे गेहूं ,चना ,सोयाबीन मक्का ,कपास एवं फसल की बोवनी के पूर्व मिट्टी परीक्षण एवं कृभको के सिटी कंपोस्ट , सिवारिका उपयोग करने की सलाह दी तथा बताया कि सिटी कंपोस्ट किस तरह से मिट्टी की भौतिक एवं रासायनिक संरचना के लिए उपयोगी एवं इसके उपयोग से किसान अपनी मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढ़ाकर अधिक उत्पादन प्राप्त करता है | KBSK संचालक द्वारा सभा को संबोधित करते हुए बताया कि किसानों को गोबर साल में एक बार अवश्य डालना चाहिए एवं अगर किसी किसान के पास गोबर नहीं हो तो कृभको कंपनी के सिटी कंपोस्ट के उपयोग से अच्छे परिणाम ले सकते हैं| साथ ही सभा को संबोधित करते हुए श्री छतरसिंह चावड़ा द्वारा तरल जैव उर्वरक के बारे में विस्तार से इसके उपयोग एवं फायदे बताये गए | किसानों ने कृभको के प्रतिनिधि को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद एवं आगे भी ऐसे प्रोग्राम करने का आग्रह किया ! कार्यक्रम के अंत में मेरे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया !