छिंदवाड़ा l जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय का 60वाँ स्थापना दिवस कृषि विज्ञान केंद्र छिन्दवाड़ा में समारोहपूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय पर आयोजित स्थापना समारोह का आभासी माध्यम से प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा छिंदवाड़ा ज़िले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम इक़लबिहरी के कृषक श्री संतोष डोंगरे को जवाहर कृषक फैलो सम्मान और विकासखंड बिछुआ के ग्राम मोया की श्रीमती सरिता धुर्वे को आदिवासी महिला कृषक फैलो सम्मान से सम्मानित किया गया । साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र पर इन सम्मानित कृषकों का शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ डी.सी.श्रीवास्तव ने बताया कि केन्द्र पर राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत एक तारीख़ एक घंटा शीर्षक के अंतर्गत केंद्र के वैज्ञानिकों और कर्मचारियों द्वारा श्रमदान  भी किया गया। स्थापना दिवस समारोह में ज़िले के कृषकों एवं उद्यानिकी महाविद्यालय रहली सागर से आई रावे छात्राओं ने भी सहभागिता की । केंद्र के वैज्ञानिक डॉ.रूपेन्द्र कुमार झाड़े ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर केंद्र की महिला वैज्ञानिक श्रीमती रिया ठाकुर, डॉ.सरिता सिंह, श्रीमती चंचल भार्गव, श्री नीतेश गुप्ता व श्री सुन्दरलाल अलावा उपस्थित थे ।