देवास l कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड द्वारा आज स्वच्छता पखवाडा स्वच्छता ही सेवा 2024 (स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता), (स्वच्छता की भागीदारी,किसानो की भागीदारी), (स्वच्छता की भागीदारी,एक पेड़ माँ के नाम) के अंतर्गत "खेत दिवस कार्यक्रम" का आयोजन ग्राम मुकुंदखेड़ी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोपेश पाठक उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, विशेष अतिथि डॉ ए.के बड़ाया प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र देवास, श्री जी.पी शर्मा वरि.क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर ,डॉ महेन्द्र सिंह वैज्ञानिक KVK देवास, श्री लोकेश गंगराडे ADA देवास,श्री पाटिल ADA देवास , श्रीमती  शिवांगी जी  ग्रामीण  कृषि विस्तार अधिकारी, ग्राम  मुकुंदखेड़ी , श्री जगदीश जी कृभको डेमोस्ट्रेशन किसान की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर ग्राम मुकुंदखेड़ी, कालुखेडी, नेवरी के गांवो के 72 से अधिक किसान उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम का संचालन राहुल पाटीदार  क्षेत्रीय प्रतिनिधि, कृभको उज्जैन  के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में पधारे श्री जी.पी शर्मा, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर द्वारा कृभको संस्था की कार्य प्रणाली , संस्था द्वारा  समितियों एवं किसानों के हितार्थ के लिऐ किये जाने वाले कार्यक्रम एवं कृभको द्वारा के विभिन्न उत्पाद जैसे तरल जैव उर्वरक, सिवारिका, प्राकृतिक पोटाश, जिंक सल्फेट आदि के विषय में विस्त्रवत चर्चा की गई |
KVK देवास से पधारे कृषि वैज्ञानिक डॉ महेंद्र सिंह द्वारा विभिन्न रबी एवं खरीफ फसलो की कृषि कार्यमाला पर विस्त्रवत जानकारी किसानो के बिच साझा की गई एवं किसानो के कई प्रश्नों के जवाब दिए | 
कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ ए.के बड़ाया द्वारा वर्तमान परिस्थितियों में खेती बाड़ी में आने वाली विभिन्न परेशानियों जैसे मोसम बदवाल के फसलो पर होने वाले असर, किट बीमारियों का असमय फसलो पर होने वाले नुक्सान आदि के विषय पर जानकरी एवं निदान हेतु कई सुझाव दिए गये | 
 कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री गोपेश पाठक द्वारा किये गये कार्यक्रम की सराहना की और कृभको के समस्त उत्पाद, गतिविधियों ,जनहितैषी कार्यक्रमो की सराहना की। उपस्थित किसानों से जैविक खेती अपनाने , कृषि में जैविक खाद का महत्व , पर प्रकाश डाला । साथ ही कृभको द्वारा प्रदाय उत्पादों तरल जैव उर्वरक , एवं कम्पोस्ट के उपयोग पर जोर दिया साथ ही साथ उनसे होने वाले लाभों के विषय में चर्चा की | कृभको के द्वारा ग्राम मुकुंदखेड़ी  सहित देवास जिले में  खाद की सुगमता पूर्वक उपलब्धता के लिए कृभको को धन्यवाद दिया और कृभको के उत्पादों की सराहना की । किसानो को श्री जगदीश जी के खेत का भ्रमण कराया जहा पर  सोयाबीन की फसल में सिटी कंपोस्ट एवम तरल जैव उर्वरक का प्रदर्शन किया गया था |  किसानों ने भ्रमण के दौरान कृभको के दोनो उत्पादों के परिणामों की प्रसंशा की  |
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जयप्रकाश पाटीदार वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि, कृभको बीज इकाई देवास के द्वारा किया गया ।