बायोटेक किसान हब परियोजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन
बड़वानी / कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी द्वारा बॉयोटेक किसान हब परियोजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण सह कार्यशाला ’’ फसल पद्वतियों का प्रशिक्षण एवं हस्तांतरण’’ विषय पर आयोजित की गई । यह कार्यक्रम प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एसके बड़ोदिया के मार्गदर्शन में केन्द्र के सभागार में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिष्ठाता-बी.एम. कृषि महाविद्यालय खंडवा डॉ. डी.एच. रानाडे द्वारा भागीदारी की गयी । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बड़ोदिया ने जैविक/प्राकृतिक खेती के महत्व को बताते हुए वर्तमान समय में रासायनिक कीटनाशकों से हो रहे दुष्प्रभावों की जानकारी दी । साथ ही खेती में कीटनाशक के विकल्प के रूप में फेरोमेन टेªप, लाईट ट्रेप, मित्र कीट को अपनाने की बात कही व उसके उपयोग की जानकारी दी । मुख्य अतिथि डॉ रानाडे ने कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए, कृषकों से आग्रह किया वे कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़कर खेती की नवीनतम तकनीकों को अपनायें जिससे निश्चित ही उनकी आय में वृद्वि होगी । इस अवसर पर केन्द्र के उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. डी. के. जैन ने ग्रीष्मकॉलीन सब्जियॉं उत्पादन की उन्नतशील तकनीक की जानकारी दी । केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. कुमरावत ने मिट्टी परीक्षण के महत्व की जानकारी देकर पोषण तत्व प्रबंधन द्वारा मृदा स्वास्थय में सुधार की बात कही । श्री रविन्द्र सिकरवार ने जलवायू परिर्वतन से कृषि पर होने वाले प्रभावों की बात कहीं साथ ही दामीनी व मेघदुत मोबाईल एप्पस के उपयोग की जानकारी देकर लाभ बतायें । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंच संचालन केन्द्र के तकनीकी अधिकारी श्री उदयसिहं अवास्या ने किया साथ ही कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सहयोग श्री रंजीत बारा कार्यालय अधीक्षक सह लेखापॉल, श्री जितेन्द्र अलावा, अनुसंधान सहायक द्वारा दिया गया । कार्यक्रम के दौरान कृषकों को कृषि आदान सामग्री आदिवासी उपयोजनान्तर्गत वितरित किये गये एवं इसके उपयोग की जानकारी दी । इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखण्ड के लगभग 50 कृषकों ने भागीदारी की ।