खरीफ फसल हेतु किसान भाई करे ले उर्वरक का उठाव-उप संचालक कृषि
बड़वानी जिले के किसान भाईयों को आगामी खरीफ मौसम में उनकी आवश्यकतानुसार रासायनिक खाद उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा अग्रिम भंडारण योजना अंतर्गत उर्वरकों का भण्डारण करवाया जा रहा है । योजना में 4 प्रमुख उर्वरक यूरिया, डी.ए.पी., कॉम्लेक्स व पोटाश को शामिल किया गया है । योजना 1 फरवरी से 31 मई 2024 तक ही है । वर्तमान में विपणन संघ के डबल लॉक केन्द्रों एवं सहकारी समितियों में यूरिया 4565 मे. टन, डीएपी 1907 मे. टन, एनपीके 1341 मे. टन, पोटाश 963 मे. टन, सुपर फॉस्फेेट 2572 मे.टन, अमोनियम सल्फेट 37 मे. टन, कुल 11385 मे.टन व निजी डीलरों की दुकानों पर यूरिया 6161 मे. टन, डीएपी 215 मे. टन, एनपीके 1051 मे. टन, पोटाश 103 मे. टन, सुपर फॉस्फेट 3372 मे.टन, अमोनियम सल्फेेट 162 मे. टन, कुल 11064 मे.टन इस प्रकार सहकारी एवं निजी क्षेत्र में कुल 22449 मे. टन की व्यवस्था की गई है। जिले में रेंक पाईन्ट नही होने से खरीफ में उर्वरकों की कमी आ सकती है। अतः जिले के समस्त किसान भाईयों से अनुरोध है कि अपने बैंक की लिमिट अनुसार खरीफ फसलों हेतु यूरिया, डी.ए.पी. व अन्य खादों का अग्रिम भंडारण समय पूर्व अभी से उठाव कर लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।