पन्ना l उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत कृषि विभाग के जिला कार्यालय के प्रशिक्षण हॉल में आज जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उप संचालक कृषि ए.पी. सुमन द्वारा की गई। दो दिवसीय कार्यशाला के मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पी.एन. त्रिपाठी ने उद्यानिकी फसलों में जैविक खाद और कीटनाशक के उपयोग सहित कृषकों को उद्यानिकी फसलों की खेती आधुनिक तरीके से करने की सलाह दी। अन्य विशेषज्ञों द्वारा भी किसानों को फल एवं सब्जी में लगने वाले रोग, कीटों से बचाव के लिए जैविक दवाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। सहायक संचालक उद्यान पी.के. श्रीवास्तव ने किसानों को विभागीय येाजनाओं की जानकारी प्रदान कर विभाग के पोर्टल पर अधिकाधिक पंजीयन कराने की सलाह दी। इसी तरह उप संचालक कृषि द्वारा जैविक तरीके से सब्जी उत्पादन और स्वयं के द्वारा जैविक खाद एवं कीटनाशक के निर्माण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पन्ना, पवई एवं गुनौर के लगभग 110 कृषक शामिल हुए। सेमिनार का समापन शनिवार को होगा।