इंदौर l राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा केंद्रीय क्षेत्रीय योजनांतर्गत सीबीबीओ बाएफ लाइव्लीहुड्स मध्य प्रदेश के तकनीकी मार्गदर्शन में इंदौर जिले के महू विकास खण्ड के जानापाव में किसान उत्पादक संगठन(एफपीओ) का गठन किया गया है। इस संगठन की आमसभा ग्राम शेरपुर में आयोजित की गई।

            इस अवसर पर मानपुर में एफपीओ के कृषि इनपुट शॉप का डीडीएम नागेश चौरसिया एवं बाएफ लाइव्लीहुड्स के रीजनल इंचार्ज श्री जे.एल.पाटीदार ने शुभारम्भ किया। बाएफ के जानापाव किसान उत्पादक संगठन की इस द्वितीय आमसभा में सभी सदस्य किसानों ने हिस्सा लिया। एफपीओ के अध्यक्ष श्री महेश पुनिया द्वारा बताया गया कि इस संगठन में 416 शेयर होल्डर हैं।  व्यापार को बढ़ाने के लिये नाबार्ड द्वारा प्रथम किस्त के रुप में 3 लाख रुपये की इक्विटी ग्रांट की भी सहायता प्रदान की गयी। जिससे एफपीओ द्वारा आलू क्रय-विक्रयआलू बारदानेउर्वरक विक्रयसोयाबीनगेहूँमक्का आदि बीज विक्रय कर अभी तक 34 लाख रुपये का टर्नओवर किया जा चुका है।

            कार्यक्रम में श्री नागेश चौरसिया ने बताया कि ऐसे एफपीओ के माध्यम से किसान आत्मनिर्भर बन रहे है। ये संगठन किसानों की है इसे सभी को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत द्वारा ऐसे एफपीओ को आगे लाने में पूरा सहयोग किया जा रहा है। एफपीओ के माध्यम से कृषि उत्पाद के मूल्यवर्धन हेतु प्रसंस्करण इकाईयाँ स्थापित करने हेतु सुझाव दिये गये। बाएफ लाइव्लीहुड्स के रीजनल इंचार्ज श्री जे.एल. पाटीदार ने कहा कि किसान सदस्य तकनीकी रुप से सशक्त और आत्म निर्भर बने। उन्हें पूरी मदद दी जायेगी। जानापाव किसान उत्पादक संगठन के संचालक मण्डल द्वारा एफ.पी.ओ. के गठन से लेकर अभी तक के सफर पर प्रकाश डाला गया। संगठन के आय-व्यय का ब्यौरा, आगामी कार्ययोजना तथा संगठन की क्षमतावर्धन तथा मेम्बर फार्मर बढ़ाने की रणनीति आदि के बारे में जानकारी दी। जानापाव कृषक संगठन की रुपरेखा मैनेजर एवं एफपीओ विशेषज्ञ श्री श्रवण कुमार चौहान ने रखी। आय-व्यय की जानकारी संगठन के सीईओ श्री राहुल पाटीदार ने प्रस्तुत की।