दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक सेमीनार/संगोष्ठी का हुआ आयोजन

अशोक नगर । कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग अशोकनगर द्वारा आयोजित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक सेमीनार/संगोष्ठी का समापन शनिवार को होटल मंगल रेसीडेंसी रेलवे स्टेशन के पास अशोकनगर में किया गया । संगोष्ठी का समापन जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि स्थाई समिति की सभापति श्रीमती शीतल सत्येन्द्र कलावत के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों द्वारा किसान चौपाल एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में प्रशिक्षण में उपस्थित महिला कृषकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बी एस गुप्ता, डॉ. हेमंत कुमार त्रिवेदी, प्रगतिशील कृषक यशपाल सिंह यादव एवं सतीश सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे। प्रगतिशील कृषकों द्वारा उद्यान की फसलों की जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों की समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम में 22 किसानो को प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एन एस नरवरिया द्वारा किसानों को उद्यान की खेती करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री के.एस.केन द्वारा नरवाई न जलाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नरवाई जलाने से जमीन की उर्वरक शक्ति नष्ट होती है। आधुनिक मशीनों का उपयोग किये जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में श्री रविशंकर सोनी सहायक संचालक उद्यान द्वारा सभी आगंतुकों एवं कृषको का आभार व्यक्त कर दो दिवसीय सेमीनार संगोष्ठी का समापन किया गया।