प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा आज मुरैना आयेंगे

मुरैना /प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा दो दिवसीय प्रवास पर 18 अप्रैल को मुरैना आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 18 अप्रैल को सायं 5ः40 बजे मालवा एक्सप्रेस से प्रस्थान कर रात्रि 11ः25 बजे मुरैना आयेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस मुरैना पर करेंगे। मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 19 अप्रैल को दोपहर 1ः30 बजे मुरैना से प्रस्थान कर बड़ागांव-नावली में सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर के पारिवारिक कार्यक्रम में 2 बजे सम्मिलित होंगे। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा नावली बड़ागांव से अपरान्ह 3 बजे प्रस्थान कर 3ः30 बजे सर्किट हाउस मुरैना आयेंगे। मंत्री श्री वर्मा 4ः40 बजे मुरैना से ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर 10ः40 बजे भोपाल पहुंचेगे।