ग्वालियर l महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश में “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के रूप में एक क्रांतिकारी अध्याय जुड़ा है। इस योजना से महिलाओं का केवल आर्थिक सशक्तिकरण ही नहीं होगा अपितु उनका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। महिलाओं को अब छोटे-मोटे कामों के लिये किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं रहेगी। इस आशय के विचार प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने व्यक्त किए। श्री कुशवाह शनिवार को मुरार विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के तहत महिलाओं के फॉर्म भरवाने पहुँचे थे। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने मुरार विकासखंड के ग्राम फूले का पुरा, आरोली, फदलपुर व बंजारों का पुरा में लगभग 4 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इन कार्यों में नल-जल योजना, सामुदायिक भवन, सीसी रोड़ व नाली निर्माण, अमृत सरोवर, चैकडैम, पार्क निर्माण, सामुदायिक वृक्षारोपण एवं अन्य विकास कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपनी मौजूदगी में लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भी भरवाए। इस अवसर पर आयोजित हुई जन सभाओं को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इसी भाव के साथ सरकार ने गाँव-गाँव में नल-जल योजनायें मूर्तरूप दी जा रही हैं, इससे विशेष तौर पर महिलाओं को बड़ी राहत मिली है। उन्हें अब हैंडपम्प पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं रहेगी। इसी दिशा में सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू कर एक क्रांतिकारी निर्णय लिया है। श्री कुशवाह ने कहा कि यह योजना महिलाओं की जिंदगी बदलने का मिशन है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग मिलजुलकर गाँव की शतप्रतिशत पात्र महिलाओं के फॉर्म भरवाएँ, जिससे कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। इन कार्यक्रमों में जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष श्री दिलराज सिंह किरार व श्री कुँवर सिंह जाटव सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।