देवास l प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश में कृषि लाभ का धंधा बने। इसके लिए शासन द्वारा कई किसान हितैषी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ पाकर कृषक बहुत खुश हैं। इन्हीं किसानों में देवास जिले के कन्नौद विकासखंड के ग्राम भिलाई के निवासी कृषक श्री रेवाशंकर पिता श्री रत्नाजी हैं। जिन्होंने जिला उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन एवं शासन की योजना का लाभ लेकर कृषि को लाभ का धंधा बनाया है। जिससे वे बहुत खुश हैं तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।

कृषक श्री रेवाशंकर ने बातया कि वे प्याज फसल की खेती करते हैं और प्याज की आवक अच्छी होने से भंडारण की समस्या आती है। प्याज फसल के भण्डारण की व्यवस्था न होने से मेरी प्याज की फसल का बहुत सारा उत्पादन खराब हो जाता था, जिससे उन्हें बहुत आर्थिक नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि उद्यानिकी विभाग से जुड़कर राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत (प्याज भण्डार गृह 50 मैट्रिक टन) का निर्माण कराया जिसमें उन्हें योजना के प्रावधानों के अनुसार 1.75 लाख अनुदान भी प्राप्त हुआ। इस वर्ष उनके द्वारा 7 से 8 एकड़ क्षेत्र में प्याज की फसल ली गई है एवं उत्पादित प्याज फसल का भण्डारण निर्मित प्याज भण्डार किया गया है, जिसमें प्याज बीज बनाने हेतु भी प्याज संग्रहित कर रखा गया है। वे किसान हितैषी योजना के  संचालन के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दे रहे हैं।