आम जन के हित में सरकार ने क्रांतिकारी योजनाएँ व कारगर कार्यक्रम बनाए
ग्वालियर l आम जन के हित में प्रदेश सरकार ने क्रांतिकारी योजनायें और कारगर कार्यक्रम चलाए हैं। योजनाओं व कार्यक्रमों के जरिए सरकार ने पात्र परिवारों को घर के नजदीक सेवाएँ मुहैया कराई हैं। इस आशय के विचार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने व्यक्त किए। श्री कुशवाह मुरार जनपद पंचायत के ग्राम जखारा में लगभग 85 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही लगभग 1.40 किलोमीटर लम्बी पक्की सड़क सहित एक करोड़ 55 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। पक्की सड़क का निर्माण जखारा से भुमिया मंदिर तक होगा।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रथम चरण में प्रदेश सरकार ने जिले के हजारों हजार परिवारों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा है। इसी तरह अब मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से 67 प्रकार की सेवाएँ आम जन को मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा लाड़ली लक्ष्मी के बाद सरकार ने हाल ही में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू की है।
श्री कुशवाह ने कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ जल जीवन मिशन के तहत गाँव-गाँव तक नल-जल योजनाओं को मूर्तरूप देकर हर घर नल से जल, बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिये सीएम राईज स्कूल, हर गाँव के नजदीक प्राथमिक चिकित्सा के लिये अस्पताल और पक्की सड़कों का इंतजाम सरकार ने किया है। इससे अब गाँवों के निवासियों को शहर की ओर पलायन की जरूरत नहीं रही है। अब शहरवासी गाँवों में बसने के लिये सोचने लगे हैं।