कृषि उत्पादन आयुक्त 20 नवम्बर को करेंगे समीक्षा
रीवा l कृषि उत्पादन आयुक्त 20 नवम्बर को आयोजित बैठक में रीवा और शहडोल संभाग के कृषि आदानों की समीक्षा करेंगे। बैठक में खरीफ फसल 2024 के लक्ष्यों की पूर्ति तथा रबी फसल की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, सहकारिता सहित कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों की समीक्षा की जाएगी। कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया है कि बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।