कुलगुरु ने किया कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण
ग्वालियर l राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलगुरू प्रोफेसर अरविन्द कुमार शुक्ला द्वारा गत दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी का अचानक निरीक्षण कर भ्रमण किया। प्रो. शुक्ला ने केन्द्र पर उपस्थित स्टॉफ की जानकारी लेते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी पर चल रही गतिविधियों एवं प्रदर्शन इकाइयों में प्रमुख मशरूम उत्पादन, शेडनेट हाउस में प्याज पौध उत्पादन, पॉलीसहनेट हाउस में अधिक मूल्यवान फलों की खेती जिसमें स्ट्रॉबेरी परीक्षण सह प्रदर्शन, लाल भाजी का छोटे स्तर पर बीजोत्पादन, प्राकृतिक खेती इकाई सह प्याज प्रदर्शन की तैयारी, मत्स्य पालन एवं रंगीन मछलियों एवं अजोला उत्पादन, फसल संग्रहालय, अंजीर वृक्षों से फलों का उत्पादन एवं उनके फलों का प्रसंस्करण के विषय पर भी मार्गदर्शन दिया। भ्रमण के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र पर नवीन स्थापित की जा रही ड्रैगनफू्रट यूनिट के 44 पौधों जिसमें लाल एवं सफेद गूदे वाली ड्रैगनफू्रट की प्रजाति शामिल है का भी निरीक्षण कर तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया जिन्हें ड्रैगनफ्रूट की उत्पादन इकाई में किया जा सके। कुलगुरू को कृषि विज्ञान केन्द्र के विकास के लिए कार्याें पर जानकारी देते हुए आगामी लक्ष्यों के बारे में भी विस्तार से बतलाया गया जिससे केन्द्र के विकास को और अधिक गति मिल सके। वही कुलगुरू प्रो. शुक्ला द्वारा भी कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी के कार्याें एवं की जा रही गतिविधियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया। इस अवसर पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. पुनीत कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक (सस्य विज्ञान) डॉ. एम. के. भार्गव, वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञों में जे.सी. गुप्ता, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ. ए. एल. बसेड़िया, योगेश चन्द्र रिखाड़ी, डॉ. नीरज कुमार कुशवाहा, स्टेनो आरती बंसल एवं श्री इंद्रजीत उपस्थित रहे।