भोपाल l सामाजिक संगठन का काम समाज के लोगों को जोड़ना और समाज के कल्याण और विकास के लिए सेवा करना है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह सोमवार को मानस भवन में प्राँतीय कुशवाह समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक एवं होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि महात्मा ज्योतिवा फुले और माता सावित्री बाई फुले ने समाज के लिये बहुत कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग को अधिकार सम्पन्न बनाने में महात्मा फुले का योगदान अतुलनीय है।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी। उन्होंने योजना के फार्म भरवाने और लाभ दिलाने में बहनों की मदद करने की बात भी कही। प्रांतीय कुशवाह समाज के संरक्षक श्री नारायण सिंह कुशवाह, प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।