ग्वालियर l छावनी क्षेत्र के सभी 7 वार्डों की प्रत्येक बस्ती के हर घर में पाइप लाइन के जरिए शुद्ध पेयजल पहुँचे। पेयजल की पाइप लाइन से जो गलियाँ छूट गई हैं उनमें भी एक हफ्ते के भीतर पाइप लाइन बिछाएँ। इस आशय के निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने छावनी क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह शनिवार की सुबह छावनी क्षेत्र में महेशपुरा, बंशीपुरा, हाथी खाना, सुतारपुरा, साहूपुरा व घोसीपुरा बस्ती में बिछाई जा रहीं पेयजल लाइनों का नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीय लोगों से संवाद कर पेयजल की वास्तविक स्थिति जानी । 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाइप लाइन बिछाने का काम जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिये श्रमिकों की संख्या बढ़ाएँ। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि किसी भी वार्ड की कोई भी बस्ती पेयजल लाइन बिछने से छूटे नही। 

भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, उपायुक्त नगर निगम श्री एपीएस भदौरिया सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय निवासी मौजूद थे।