ग्वालियर l विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत शिविरों के आयोजन के पहले शिविरों की तिथियों के बारे मे व्यापक प्रचार -प्रसार करें। प्रयास ऐसे हों जिससे हर गली- मोहल्ले तक शिविर का संदेश पहुँच जाए और सरकार की मंशा के अनुरूप शतप्रतिशत पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस आशय के निर्देश सामजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह  कुशवाह ने संबंधित अधिकारियों को दिए। श्री कुशवाह रविवार को माधव कॉलेज एवं सराफा स्कूल में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत लगाए गए शिविरों में शामिल हुए। उन्होंने कहा प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी भी सभी जगह पहुँचे। सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने शिविरों के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने  सभी को समृद्ध भारत में बनाने मे योगदान देने की शपद दिलाई।           

रविवार को आयोजित हुए इन शिविरो में मंत्री श्री कुशवाह एवं सांसद श्री शेजवलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने उज्ज्वाला योजना के तहत  प्रतीक स्वरूप एक दर्जन से अधिक महिलाओं को चूल्हों सहित नि:शुल्क गैस कनेक्शन सौंपे। साथ ही विभिन्न हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड व अन्य योजनाओं के तहत सहायता वितरित की। मंत्री श्री कुशवाह ने शिविर में विभागवार बनाए गए प्रत्येक काउंटर पर दो-दो बार जाकर निराकरण की कार्यवाही देखी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, नगर निगम परिषद के नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, पार्षदगण श्रीमती ममता अजय तिवारी, श्री अनिल सांखला, श्री रवि तोमर व श्री संजू पोतनीस, चैम्वर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल एवं श्री कमल माखीजानी वे श्री सुधीर गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।          

सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि झुग्गी झौंपडियों से लेकर हर जरूरत मंद तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की है। उन्होंने कहा आजादी के अमृतकाल से हम शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ रहे हैं। इस दिशा में देश की समृद्धि के लिए संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अपर आयुक्त नगर निगम श्री विजयराज, एसडीएम श्री नरेश गुप्ता एवं उपायुक्त नगर निगम श्री  अमरसत्य गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने शिविर में आमजनों के समस्याओं का निराकरण कराया। नई सड़क स्थित माधव कॉलेज में लगे शिविर के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कुल 4 हजार 789 लोगों से संपर्क हुआ। इनमें से 2 हजार 754 लोगों ने स्वस्थ्य परीक्षण कराया। साथ 725 लोगों के आयुष्मान कार्ड के फॉर्म भरे गए,  उज्ज्वला योजना के तहत 71 और पीएम स्वानिधि योजना के तहत 29 लोगों को लाभान्वित कराने की रूपरेखा तय की गई। इसी प्रकार सराफा स्कूल में लगे शिविर के दौरान 3 हजार 553 लोगों से संपर्क हुआ। इनमें से 1467 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसके अलावा 176 आयुष्मान कार्ड, 18 उज्जवला कनेक्शन, 24 आधार पंजीयन एवं 13 हितग्राहियों के पीएम स्वानिधि योजना के तहत विभिन्न हितग्राहियों के पंजीयन 

किए गए।    

संकल्प यात्रा के शिविरों को गंभीरता से लें – मंत्री श्री कुशवाह            

मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने शिविर स्थल पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा अपने काउंटर पर योजनाओं के प्रचार के संबंधित पोस्टर व वैनर न लगाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरो को सभी विभागीय अधिकारी गंभीरता से लें। इसमें किसी प्रकार ढिलाई न हो।