भोपाल l केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाने के लिये “विकसित भारत संकल्प यात्रा” निकाली जा रही है। शिविरों के माध्यम से सरकार जन-जन तक पहुंचकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिला रही है। दोनों सरकारें हर जरूरतमंद व गरीबों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित होकर काम कर रही हैं। इस आशय के विचार सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह  कुशवाह ने व्यक्त किए।

मंत्री श्री कुशवाह शहर के वार्ड-38 व 39 क्षेत्र के निवासियों को लाभान्वित कराने के लिये नगर निगम के क्षेत्र क्र.-17 के अंतर्गत हीराभूमिया चौराहा गोल पहाड़िया पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हुए शिविर में मौजूद हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आर्थिक रूप से कमजोर और समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हुए इस शिविर के माध्यम से  13219 हितग्राहियों से संपर्क किया गया। शिविर में 7127 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। साथ ही उज्जवला योजना के तहत 80 नि:शुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हे, 1032 आयुष्मान कार्ड, 105 पीएम स्वनिधि योजना के पंजीयन किए गए। साथ ही 128 लोगों का आधार अपडेशन किया गया। इसके अलावा अन्य योजनाओं के तहत भी हितलाभ वितरित किए गए।            

इस अवसर पर सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक योजनायें बनाई गई हैं। इनका लाभ सभी वर्गों तक पहुंचे इसके लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए रथों के माध्यम से योजनाओं के बारे में आमजन को बताया जा रहा है।

शिविर में नगर निगम के सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, पूर्व सभापति श्री राकेश माहौर, पार्षद श्रीमती राजाबेटी माहौर, श्री भगवान सिंह, पूर्व पार्षद श्री सुधीर गुप्ता, श्री अलवेल घुरैया एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला प्रभारी श्री सुघर सिंह पवैया सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।   

सफाई मित्रों के साथ आमजन का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण  

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को लगाए गए शिविर के दौरान आमजनों के साथ सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएँ वितरित की गईं।  स्वास्थ्य शिविर में आंखो, बीपी व सुगर सहित कई जांचे की गई।  

इन योजनाओं का दिया जा रहा है लाभ  

विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया जा रहा है।  

3 जनवरी को यहाँ होगा शिविर का आयोजन  

विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा 3 जनवरी को नगर निगम के वार्ड-40 व 49 के निवासियों के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 18 गोरखी पानी की टंकी के समीप शिविर लगाया जायेगा। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय 11 के अतंर्गत रविदास आश्रम में भी 3 जनवरी को शिविर का आयोजन होगा।