ग्रामीण क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सरकार ने लाड़ली बहना जैसी क्रांतिकारी योजनायें बनाईं
ग्वालियर l उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को जिले की मुरार जनपद पंचायत के ग्राम मोहम्मदपुर (चपरौली), कृपालपुर, लाखापुरा (फुसावली), डंगोरा (किरावली) एवं हस्तिनापुर में पहुँचकर लगभग 6 करोड़ 67 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। श्री कुशवाह ने इन ग्रामों में आयोजित हुई जन सभाओं में कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण अंचल के सुनियोजित विकास के साथ-साथ जन कल्याण के लिए क्रांतिकारी योजनायें बनाई हैं। इसी कड़ी में सरकार ने हाल ही में महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की है।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कार्यक्रमों में मौजूद महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लगाए जा रहे शिविरों में पहुँचकर अपना पंजीयन अवश्य कराएँ। साथ ही बैंकों में अपने खाते भी खुलवा लें। सरकार 10 जून से उनके खातों में हर माह एक हजार रूपए पहुँचायेगी।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने जिन कार्यों का रविवार को भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया उनमें मोहम्मदपुर से गुंधारा तक लगभग पौंने तीन करोड़ रूपए की लागत से बनने जा रही करीबन सवा दो किलोमीटर लम्बी डामरीकृत सड़क शामिल है। इसके अलावा उन्होंने हस्तिनापुर में लगभग एक करोड़ दस लाख रूपए की लागत से बनकर तैयार हुई नल जल योजना का लोकार्पण किया। अन्य कार्यों में ग्राम कृपालपुर की नल-जल योजना सहित अन्य ग्रामों में प्रतीक्षालय, सीसी रोड़, सार्वजनिक बगीचे की बाउण्ड्रीवॉल तथा अन्य विकास कार्य शामिल हैं।
भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों में जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष श्री दिलराज सिंह किरार एवं श्री कुँवर सिंह जाटव सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
महिलाओं ने हाथ उठाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति जताया आभार
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये प्रदेश सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” शुरू किए जाने पर ग्रामीण महिलाओं की खुशी देखते ही बन रही है। रविवार को मुरार क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह की मौजूदगी में आयोजित हुए कार्यक्रमों में महिलाओं ने हाथ उठाकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया।