बड़वानी / कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी द्वारा 15 से 2 अक्टुबर 2023 तक प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस.के. बड़ोदिया के मार्गदर्षन में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है । केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बड़ोदिया ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत केन्द्र विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कृषकों, स्कुली छात्र/छात्राओं एवं अन्य को स्वस्छता के प्रति जागरूक कर रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियॉं आयोजित की जा रही है जैसे कैम्पस व कार्यालय की साफ-सफाई, छात्राओं, कृषकों एवं कृषि/पषुपालन अधिकारियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा की शपथ, स्कुली छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता, केन्द्र के अंगीकृत ग्रामों के ग्रामीण युवाओ/कृषकों को स्वच्छता की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही साथ भ्रमण एवं प्रषिक्षण पर आये विभिन्न ग्रामों के कृषकों को स्वच्छता के विषय में जानकारी देकर गाजरघास से होने वाले नुकसान एवं बीमारियों से अवगत कराया गया एवं खेत व घरों के आस-पास लगी गाजरघास को भी उखाड़ा गया तथा पौधारोपण कराया गया। अभियान के अंतर्गत रॉवे छात्राओं एवं केन्द्र के स्टॉफ ने कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर व कार्यालय की मृदा परीक्षण प्रयोगषाला की साफ-सफाई आदि की गयी । डॉ. बड़ोदिया ने कहा कि वर्तमान समय में स्वच्छ एंव स्वस्थ वातावरण तैयार किया जाना आवष्यक है एवं जल संरक्षण की बात कहते हुए कहा जल संरक्षण के प्रति जागरूकता नहीं लायी गयी तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते है। इस हेतु रेन वॉटर हार्वेसटिंग तकनीक, बारीष के समय छत के जल का एकत्रीकरण कर भुमि के जल स्तर को बड़ाना, वृक्षारोपण व पर्यावरण को प्रदुषण रहित बनाने आदि उपायों को अपनाने की बात कही । इस स्वच्छता अभियान में रॉवे छात्राओं के साथ-साथ केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. डी.के. जैन, श्री रविन्द्र सिकरवार एवं तकनीकी अधिकारी श्री उदय सिहं अवास्या व लेखापाल श्री रंजीत बारा द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के आयोजन में उत्साहपुर्वक भाग लिया गया ।