कृषि विज्ञान केंद्र दमोह एवं इफ्को (IFFICO) द्वारा संयुक्त रूप से गेहूं में नैनो डीएपी से बीज उपचार किया गया
दमोह l कृषि विज्ञान केंद्र दमोह एवं इफ्को (IFFICO) द्वारा संयुक्त रूप से गेहूं में नैनो डीएपी से बीज उपचार किया गया। इस सबंध में कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह के वैज्ञानिक डाँ राजेश द्विवेदी ने बताया नैनो डीएपी 500 मि .ली .की एक बॉटल, 100 किलो बीज में मिलाकर बीज उपचार करते है, इससे फसल में ज्यादा अंकुरण होता हैं एवं ज्यादा उत्पादान मिलता हैं। उन्होंने कहा सभी किसान भाई बीज उपचार करने में क्रम अपनाए। सबसे पहले नैनो डीएपी से बीजोपचार करें फिर आधे घंटे तक बीज कों थोड़ा सूखने दे। इसके उपरांत फफूंदनाशक, कीटनाशक से बीज उपचार कर सकते हैं। इस अवसर पर इफको के संदीप पटेल एवं देवी सिंह मौजूद रहे।