इंदौर l मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहीं मंच का एक हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया। मंच गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में मंत्री जी को चोट नहीं आई और किसी और के भी गंभीर घायल होने की कोई खबर नहीं है। जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय मंत्री  विजयवर्गीय मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे। इसी दौरान अचानक मंच गिर पड़ा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।