बड़वानी / राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत किसान भाईयों से अपील है कि वित्ती्य वर्ष 2024-25 मे जिले में एग्रोफारेस्ट्रीृ आधारित 01 निजी नर्सरी की स्थापना हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें सभी वर्ग के कृषको के लिये लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 5 लाख रूपये का प्रावधान है। नर्सरी स्था्पना के लिये कम से कम 0.5 हेक्टेयर निजी भूमि आवश्यक है। इच्छु्क कृषक कृषि विभाग के विकासखण्ड- स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यालय से सम्पर्क कर जानकारी एवं आवेदन प्राप्त कर सकते है। नर्सरी का चयन दिशा-निर्देश अनुसार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पात्रतानुसार किया जावेगा।