छिन्दवाडा / 75वां गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर हर्षोल्लास और उमंग के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया । प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने स्थानीय पुलिस परेड  ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली । प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी के राष्ट्रीय ध्वज फहराते ही पुलिस परेड ग्राउण्ड जन-गण-मन अधिनायक  .... की गूंज से गुजांयमान हो उठा। इस अवसर पर प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री श्री लोधी ने नील गगन में हर्ष और खुशी के प्रतीक गुब्बारे छोड़े। समारोह में हर्ष फायर एवं आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत की गई । प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री श्री लोधी ने खुली जीप में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा एवं परेड कमांडर श्री आशीष तिवारी के साथ परेड का निरीक्षण किया । मुख्य अतिथि द्वारा समारोह में शहीद स्वर्गीय श्री लालमन की पत्नी वीर महिला श्रीमती ललती बाई, शहीद अमित ठेंगे के पिता श्री मधुकरराव ठेंगे और लोकतंत्र सेनानियों का शाल, श्रीफल एवं पुष्पमालाओं से अभिनंदन भी किया। मुख्य अतिथि प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री श्री लोधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के वर्ष 2024 के कैलेण्डर का विमोचन और सावरवानी में नवनिर्मित 2 होम स्टे का लोकार्पण भी किया । कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा भारत सरकार द्वारा लागू किये गये 3 नये कानूनों पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई ।
सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों के लिये पुरस्कार वितरित-समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सराहनीय प्रस्तुति देने पर शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के छात्र-छात्राओं को प्रथम, सीएम राईज हायर सेंकेण्डरी स्कूल गुरैया के छात्र-छात्राओं को व्दितीय, जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी के छात्र-छात्राओं को तृतीय और भगवान श्रीचंद हायर सेकेंडरी स्कूल को विशेष सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किये गये ।  व्यायाम प्रदर्शन में विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरूस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जनजातीय कार्य, कृषि, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरपालिक निगम, जिला पंचायत, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, वन, मत्स्य, स्कूल शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, पशु चिकित्सा सेवायें, स्वास्थ्य और पुलिस विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय कार्यक्रमों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें जनजातीय कार्य विभाग की झांकी को प्रथम, कृषि विभाग की झांकी को व्दितीय और सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया । समारोह में विशेष सशस्त्र बल आठवीं वाहिनी, जिला पुलिस बल पुरूष और महिला, होमगार्ड, एन.सी.सी.सीनियर बालक और बालिका, एन.सी.सी.जूनियर बालिका, स्काउट गाईड्स एवं वन विभाग द्वारा परेड की गई जिसमें सशस्त्र बल में जिला होमगार्ड को  को प्रथम, एन.सी.सी. ग्रुप में सीनियर बालिका को प्रथम तथा स्काउट गाईड्स ग्रुप में वन को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार बेस्ट परेड कमांडर का पुरस्कार रक्षित निरीक्षक श्री आशीष तिवारी और बेस्ट परेड सेकेंड इन कमांडर का पुरस्कार सूबेदार श्री रोहित शेंडे एवं बेस्ट बैंड मास्टर का पुरूस्कार बैंड मास्टर श्री गंगाराम आतराम को प्रदान किया गया । साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर 177 अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया।