सतना l उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मनोज कश्यप ने बताया कि नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं को आरंभ करने के लिए उद्यमियों एवं संस्थाओं से अभिरूचि प्रदर्शन हेतु एमपी आनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये थे। निर्धारित अर्हता एवं मापदण्डों को पूर्ण करने वाली संस्थाओं को विकासखण्ड स्तर पर नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं के संचालन हेतु अनुबंध एवं भवन व उपकरण के हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्णकर मिट्टी परीक्षण विश्लेषण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण प्रारंभ कर दिया जायेगा। जिससे सतना एवं मैहर जिले के कृषकों को मिट्टी परीक्षण की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इसके फलस्वरूप संतुलित उर्वरक उपयोग, मृदा सुधार, फसल चयन आदि कृषि जनित गतिविधियों के संचालन में कृषकों की सुविधा के साथ-साथ अन्य विकल्पों के चयन में भी आसानी होगी। जिले में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं के संचालन के लिए विभागीय योजना अंतर्गत निःशुल्क या स्वयं कृषक द्वारा भुगतान कर मिट्टी परीक्षण की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। उप संचालक किसान कल्याण ने विकासखण्ड स्तर पर मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं के संचालन के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं संस्थाओं के साथ अनुबंध निष्पादित किये गये हैं। इनमें विकाखण्ड रामपुर बघेलान के लिए शिव गंगा सेवा समिति, विकासखण्ड मझगवां के लिए श्री तृप्ती विद्या जेएसएस, नागौद एसआरएच फूड्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, उचेहरा कामतानाथ जी कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, अमरपाटन जतारा महिला किसान पीसीएल, मैहर श्री तृप्ती जेएसएस तथा रामनगर के लिए अरूपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को मिट्टी परीक्षण हेतु निर्धारित/अनुबंधित संस्था बनाया गया है। जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड सोहावल के कृषकों के लिए कृषि उपज मंडी परिसर सतना में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला संचालित है। साथ ही रघुरानगर कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अमौधा सतना द्वारा भी कृषकों को मिट्टी परीक्षण की सुविधायें दी जा रही है।