दमोह l राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने ग्राम इमलाई में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा इमलाई सहित अन्य क्षेत्रों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। हर संभव विकास के रास्ते खोले जायेंगे और क्षेत्र के समृद्धि तथा खुशहाली के लिए प्रयास किये जायेंगे। आज श्री पटेल ने ग्राम इमलाई को गोद लिया हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री तथा दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया की गरिमामय उपस्थिति रही।

            राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतो में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरो में आए और लाभ उठाये।

            इस मौके पर दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा प्रधानमंत्री जी द्वारा आमजन के उत्थान के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाए संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ ले। इस मौके पर श्री मलैया का फलो से तुलादान किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण, आमजन मौजूद रहे।