पथरिया l यहां ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर लोग किसान ही है, हम पशुपालन इसलिए करते हैं कि घर में दूध हो जायेगा, घी बन जायेगा। यदि हम पशुपालन को व्यापारिक दृष्टि से करने लगे तो निश्चित रूप से यह आय बढ़ाने का काम तो करेगा ही, जो प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का सपना है कि किसानों की आय दोगुनी करने का, यही एक माध्यम है जो किसानों की आय को दोगुना कर सकता है। इस विभाग के माध्यम से प्रदेश का नक्शा बदला जा सकता है,यहां काम की काफी संभावनाएं है। मार्गों पर गौवंश बड़ी समस्या है, सरकार इस दिशा में काम कर रही है, जल्द ही इसके परिणाम दिखेंगे। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने आज पथरिया विकासखण्ड के ग्राम बोतराई में आयोजित पशु जागृति अभियान के तहत पशु बांझपन शिविर एवं जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुये व्यक्त किये। इस अवसर पर नानाजी देशमुख वेटनरी विज्ञान यूनिर्वसिटी जबलपुर के कुलपति प्रो. डॉ सीता प्रसाद तिवारी, अधिष्ठाता डॉ राजेश कुमार शर्मा, निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ सुनील नायक, जनपद अध्यक्ष खिलान अहिरवार खासतौर पर मौजूद थे।

            पशुपालन राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा आज एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें गौवंश आदि की हेल्थ, उनको दिए जाने वाली दवाईयां और सरकार की जो-जो भी योजना है उसके बारे में किसानों और पशुपालकों को अवगत कराया है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा विश्वविद्यालय की सभी टीम ने आकर के मेरे क्षेत्र का गांव चुना, उसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं। इस कैंप से लोगों में जागरूकता तो आएगी ही साथ ही साथ यहां का प्रचार-प्रसार होगा, तो दूसरे गांव के लोग भी यहां पर शामिल होंगे। उन्होंने कहा मैंने बड़े स्तर पर कोई एक ऐसे मेले का आयोजन करने कहा था जिसमें पूरे जिले के लोग तो शामिल होंगे ही, साथ में संभाग और प्रदेश के लोग भी यहां आए, जो कि हमारे मुख्यमंत्री जी का सपना है, उसको पूरा कर सके और उनको भी आयोजन में बुला सकें।

            पशुपालन राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा गौवंश-पशुपालन से किसानों की आमदनी दोगुनी करने का काम किया जा सकता है। हमारे पास दूध तो है लेकिन उसकी खपत नहीं है तो दूध का बहुत ज्यादा स्टॉक हो जाता है, अमूल के साथ टाईअप करके इस काम को आगे बढ़ने का काम करेंगे।