मैसर्स न्यू क्रिश बीज भंडार का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित

मुरैना /कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कैलारस द्वारा मैसर्स न्यूज क्रिश बीज भंडार कैलारस का पहुंचकर दुकान एवं गोदाम का ताला तोड़कर निरीक्षण किया। जिसमें एक कमरे में डीएपी 25 बैक, दूसरे कमरे में गेहूं के खुले बैग तथा खाली प्लास्टिक के बोरे पाये गये। अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा बनाया। उक्त दिनांक को सील्ड किया। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 26 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये मैसर्स न्यू क्रिश बीज भंडार के नाम से उर्वरक पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यदि फर्म अपना पक्ष प्रस्तुत करना चाहते है, तो आदेश के दिनांक से 05 दिवस के अंदर संपूर्ण अभिलेख के साथ कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते है। जबाव प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुये उर्वरक पंजीयन निरस्त कर दिया गया है।